वीर नारियों एवं वीरता व विशिष्टपदक विजेताओं के अभिनंदन समारोह का आयोजन
Organization of felicitation ceremony for brave women and bravery and special medal winners
हापुड़ जनपद की वीर नारियों एवं वीरता व विशिष्ट पदक विजेताओं के अभिनंदन समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया किया गया
जिलाधिकारी ने कहा
जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे प्रशिक्षण अवधि में भारत दर्शन के अंतर्गत एक कार्यक्रम आर्मी अटैचमेंट का भी होता है इस कार्यक्रम मे आर्मी गतिविधियों तथा उनकी वास्तविक परस्थितियों से अवगत होने का अवसर मिलता है। जिससे हमे उनके बारें मे नजदीक से जनने तथा महसूस करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक विपरित परिस्थितियों मे भी अपने कर्तव्यों के पालन के लिया डटकर सीमा पर खड़े रहते हैं।
बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए
उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को सैनिकों के इस बलिदान को कभी भी नही भूलना चाहिये। हम सभी को उनकी तथा उनके परिवार की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर लिया जाना चाहिए। उन्होने कहा ही हमारे कार्यालय में सैनिक की समस्या को प्राथमिकता पर लिया जाता है। उन्होंने कहा की अन्य सभी सेवा मे लोग धनअर्जन के लिया जातें है लेकिन सैनिक सेवा में लोग देश सेवा के लिया निस्वार्थ भाव से जाते हैं। अतः हम सभी को उनके तथा उनके परिवार के प्रति आभारी होना चाहिय तथा उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।
प्रमाण पत्र तथा शाल डालकर स्वागत किया
जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित वीर नारियों एवं विशिष्ट वीरता पदक विजेताओं के पास जाकर के प्रमाण पत्र तथा शाल डालकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे नायक छत्रपाल सिंह तथा श्री मनवीर सिंह ने अपने सेवा अवधि के ऑपरेशन के बारे में लोगो को अवगत कराया। इसके पश्चात सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल श्री विवेक ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, उप जिलाधिकारी, फौजी आदिल, जनपद की वीर नारियां एवं वीरता एवं विशिष्ट पदक विजेता तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[banner id="981"]