विशेष वृहद स्वच्छता अभियान शुरू, चमके मंदिर व सार्वजनिक स्थल
Special massive cleanliness campaign started, temples and public places shine
* मंदिरों में भजन, कीर्तन, भंडारे का हुआ आयोजन। * जनप्रतिनिधियों व आम लोगों में दिखा उत्साह।
हापुड़: जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देशन में जिले में विशेष, वृहद स्वच्छता अभियान रविवार से शुरू हो गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, समाज के सभी वर्गों के लोगों और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी शिरकत की। इस अभियान से मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर अच्छी सफाई हुई। मंदिरों में भजन, कीर्तन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया।
मनोज वाल्मीकि हापुड़ असौडा वाल्मीकि मंदिर में पहुंचे
यह अभियान 22 जनवरी तक चलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य मनोज वाल्मीकि हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काठीखेड़ा वाल्मीकि मंदिर एवं ग्राम असौडा वाल्मीकि मंदिर में पहुंचे। वहां पर उन्होंने साफ सफाई की। पूजा अर्चना की। भजन कीर्तन में भाग लिया। लोगों से संवाद में भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने और अन्य लोगों को उसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।
मंदिर में जाकर सफाई की
हापुड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजयपाल आढती ने ग्राम सिंगरौली के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में साफ सफाई एवं पूजा अर्चना में भाग लिया भगवान श्री राम के आदर्शों को अपनाना चाहिए ,हापुड़ विकास खंड की ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया बछलौता और नूरपुर के मंदिर में जाकर सफाई की। पूजा अर्चना की। कीर्तन में भाग लिया और भंडारे का प्रसाद अपने हाथ से लोगों को वितरित किया। खंड विकास अधिकारी सिंभावली डाक्टर हरित कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिवम पांडे, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक गोपाल राय ने सिंभावली, ग्राम भोवापुर के हनुमान मंदिर और आसपास में आम लोगों के साथ सफाई की।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया
पूजा अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में बड़े पैमाने पर सफाई और भजन कीर्तन, भंडारे का आयोजन किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष सफाई कराई गई। खेड़ा से धौलाना जाने वाले मार्ग पर विशेष टीम लगाकर सफाई कराई गई।
भंडारे का आयोजन किया गया
सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार और खंड प्रेरक धर्मेंद्र यहां पर टीम से अपनी मौजूदगी में सफाई कराई। सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिशन सक्सेना 11 मंदिरों की सफाई का जायजा लिया। सफाई अच्छी पाई गई। गढ़ मुक्तेश्वर विकास खंड के मंदिरों में भी सफाई, भजन कीर्तन, भंडारे का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायतों में भी प्रमुख स्थनों पर सफाई की गई।अभियान के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल का प्रयोग न करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।