जनपद में हो रहे 50 लाख से अधिक व 50 लाख से कम लागत के निर्माण कार्य की मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Chief Development Officer held a review meeting with district level
officials of the construction work costing more than Rs 50 lakh
and less than Rs 50 lakh being done in the district
हापुड़ विकास प्राथमिकता एवं निमार्ण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने संबंधित विभागों के साथ की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्त्राधीन संचालित राजकीय इंटर कॉलेज सिखेड़ा /ब्रजघाट, होम्योपैथिक चिकित्सालय गढ़मुक्तेश्वर, आईटीआई धौलना/सिम्भव्ली/बडौदा, बाबूगढ पेयजल पुनर्गठन योजना तथा अन्य योजनाओ की समीक्षा की।
एस्टीमेट में सम्मिलित किया जाए
जनपदी ड्रग वेयर हाउस निर्माण मे बिजली की अस्थाई व्यवस्था कर लेने को कहा। उन्होने कहा की अस्थाई विद्युत व्यवस्था की धनराशि उसी एस्टीमेट में सम्मिलित किया जाए।
इसके अलावा मुख्यालय को प्रेषित होने वाले पत्र को नियमित रूप से फ़ालोअप करने के निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थाओं को धीमी गति से कार्य करने पर उन्हें निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाकर निर्धारित अवधि मे कार्य को पूर्ण किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने 50 लाख से कम धनराशि वाली परियोजनाओं स्वस्थ उपकेन्द्र सरूर्पुर/सलाई, राजकीय इंटर कॉलेज बडौधा, होम्योपैथ चिकित्सालय गढ़मुक्तेश्वर तथा अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारीगण मानक एवं गुणवत्ता सहित लक्ष्य को समय से पूरा करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर अमल में लाएं।
उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए।
उन्होने ने सभी संस्थाओं से उनको सौंप गए निर्माण कार्य को ईमानदारीपूर्वक तथा समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा संबंधित संस्था तथा संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर निर्माण कार्य पूरा करें।
संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी , जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग /विद्युत/ जल निगम / सिंचाई सहित अन्य संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।