जल शुद्धता पर हैप्पी रिवर कम्युनिटी की हिंडन छटघाट से बृजघाट तक निकली जन जागरण रैली
Public awareness rally of Happy River community from Hindon Chhatghat
to Brijghat on water purity
आज हैप्पी रिवर कम्युनिटी द्वारा जल की शुद्धता पवित्रता और जलीय प्रदूषण के विषय पर जन जागरण हेतु कार रैली को हरी झंडी दिखाकर गंगा किनारे बृजघाट के लिए रवाना किया गया
जलप्रदूषण की समस्या से आगामी दिनों में शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर बढ़ेगा इस तथ्य से जन सामान्य भली भांति परिचित हो इसके लिए पिछले कई वर्षों से हैप्पी रिवर कम्युनिटि इस विषय पर लगातार काम कर रही है संदीप त्यागी रसम ने बोलते हुए कहा कि हर नंदी पौराणिक निधि है इसके किनारे से आपकी जल विषय पर यह यात्रा अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी स्वस्थ जीवन के लिए जल की शुद्धता आवश्यक है
संजय कश्यप डायरेक्टर गेल व भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक ने अपने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया हैप्पी रिवर कम्युनिटी की आगामी जन जागरण यात्रा बद्रीनाथ से बनारस तक चलेगी इस यात्रा की तैयारी के लिए उपस्थित जन अपने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया संजय कश्यप ने जल की शुद्धता पर प्रकाश डाला
रैली में मुख्य रूप से हैप्पी रिवर कम्युनिटी के फाउंडर अमरीश कुमार और मोनिका मेहरचंद चांवरिया आरके शर्मा जी दीपचंद चांवरिया विकास मित्तल विनी विल्सन रेखा शर्मा बबीता चांवरिया सी हीरोज से सोनिया एवं ममता मिथिलेश चांवरिया,विजय, राहुल,बी के प्रमोद,आदि शामिल हुए
जन जागरण की इस कड़ी में
हिंडन नदी नवनीत घाट छटघाट नदी के अर्थला साइड से एक कार रैली गजप्रस्थ क्षेत्र से बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर् के लिए चली, यह रैली पूरे रास्ते में विभिन्न स्थानों पर जन जागरण करते हुए चली। और बृजघाट पर एक प्रर्दशनी का आयोजन कर सैकड़ों लोगों को पानी बचाने व जल को गंदा न करने की बात की,जल बचाने की कुछ छोटी छोटी चीजे भी समझाई