बुलंदशहर रिपोर्ट जावेद खान
गांव गांव घर घर जाकर गरीब लोगों को दिये वितरण किये जाएगे डॉक्टर अंतुल तेवतिया
Dr. Antul Tewatiya will go door to door and distribute food to poor people
बुलंदशहर आज गुलावठी में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अतुल तेवतिया ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उन्होंने राम मंदिर के मध्य नजर 5 लाख दिए सरसों का तेल और कॉटन वितरण करने का लक्ष्य बनाया है बता दे की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अतुल तेवतिया ने गरीब लोगों को दिया सरसों का तेल और हुई वितरण का कार्यक्रम शुरू किया है
कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के लोगों सरसों का तेल हुई और दिये वितरण की शुरुआत की गई डॉक्टर अतुल तेवतिया द्वारा घर-घर दिया जलाने का संकल्प के साथ घर-घर दिया वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया इस अवसर पर डॉक्टर अतुल तेवतिया ने कहा कि बहुत से ऐसे गरीब लोग हैं जो दिया नहीं जला सकते हैं और अयोध्या में भव्य राम मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा
उसे दिन सभी लोगों से दिवाली की तरह घर पर दिए जलाने के लिए सभी से अपील की और साथ उन्होंने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो दिये नहीं जला सकते उनके लिए दिये सरसों का तेल वितरण करने की व्यवस्था की गई है इसके लिए उन्होंने 5 लाख दिए बनाने का ऑर्डर दिया आज से घर-घर जाकर दिये रूई सरसों का तेल की शुरुआत की गई है जिससे सभी लोग दिवाली की तरह अपने घर पर दिया जला सके