सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, इंटरनेट पर वायरल हुआ पोस्ट
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी संबंधी पोस्ट यहां सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उसके अनुसार प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी बागपत का रहने वाला नही है।
ऐसे में यह धमकी वाला मामला तब सामने आया जब एक इंटरनेट यूजर ने इस धमकी का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। ऐसे में पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है। बता दें कि इससे पहले भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
इसी महीने पांच अप्रैल को सीएम योगी और पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली थी। यही नहीं पिछले साल अगस्त में भी सीएम योगी को जान से मारने की बात कही गई थी।
बागपत कोतवाली पुलिस के मुताबिक, अमन रजा नामक एक व्यक्ति ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी से संबंधित संदेश डाला है। इस स्क्रीनशाट को टैग करते हुए ट्विटर अकाउंट नितिन तोमर द्वारा मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक एवं अन्य अधिकारियों को ट्वीट किया गया है।
उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने सोमवार को इस मामले में कोतवाली में सूचना मुकदमा दर्ज कराया गया है। बागपत पुलिस क्षेत्राधिकारी डी के शर्मा ने बताया कि अमन रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
और मामले की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया कि अमन रजा झारखंड का निवासी है।
यह पहली बार नहीं है कि सीएम योगी को किसी ने धमकी दी है। इसी महीने के पांच तारिख को एक निजी समाचार चैनल के सीएफओ को एक मेल आया था जिसमें यह कहा गया था कि वे सीएम योगी की हत्या करने वाले है। ऐसे में पुलिस ने मेल भेजने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था और इस संबंध में जांच शुरू कर दी थी।