लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Police arrested the mother of Lawrence Bishnoi gang shooter
कंकरखेड़ा पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रही महिला को गुरुवार को पावली खुर्द गांव से गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर की मां की तलाश में पुलिस काफी समय से काम कर रही थी। आरोपी महिला गैंगस्टर सनी काकरान की मां है। गैंगस्टर काफी समय से जेल में बंद है।
थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि खिर्वा रोड स्थित पावली खुर्द गांव निवासी सनी काकरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर है। गैंगस्टर सनी काकरान ने अपने भाई, मां व अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीन के विवाद में अपने ही गांव के पराग पुत्र निरंकार की लगभग डेढ़ साल पूर्व घर में घुसकर गोलियों से भून दिया था ।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं गैंगस्टर सनी व उसके साथियों ने हरियाणा में सरेंडर कर दिया था।
कुछ दिन बाद पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत कर दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही गैंगस्टर की मां उषा पत्नी नागेंद्र काफी समय से फरार चल रही थी।
गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। जहां पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे कार्रवाई की जा रही है।
[banner id="981"]