गढ़मुक्तेश्वर में पंचायत घर में बांध दिए निराश्रित पशु
गढ़मुक्तेश्वर में फसलों के नष्ट होने से परेशान हो रहे किसानों ने एक बार फिर निराश्रित पशुओं को पंचायत भवन में बंद कर दिया, लेकिन वाहनों की व्यवस्था न होने से पशु शाम तक पंचायत भवन में ही विचरण करते रहे। हालांकि देर शाम को पंचायत सचिव ने पशुओं को गौशाला में भेज दिया है।
निराश्रित पशु ग्रामीणों, किसानों समेत हर किसी के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। बार-बार अधिकारियों से मांग किए जाने के बाद भी इस समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है। इसी बीच बृहस्पतिवार को बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कानौर के ग्रामीणों ने एक दर्जन से अधिक गोवंशों को गांव के पंचायत घर में बंद कर दिए।
इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को भी सूचना दी। सूचना पर देर शाम को ग्राम पंचायत सचिव मौके पर पहुंचे और पंचायत घर में एकत्र सभी पशुओंं को पकड़ कर गोशाला भेज दिया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी जंगल में काफी संख्या में पशु घूम रहे हैं, उनको भी शीघ्र ही पकड़ा जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि वीडीओ से वार्ता कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द पशुओं को गोशालाओं में भेजे जाने का अभियान चलवाया जाएगा।