साप्ताहिक पैठ से 25 हजार रुपये से भरा पर्स चोरी
Purse full of Rs 25 thousand stolen from weekly break-in
कोतवाली नगर क्षेत्र के मोदीनगर रोड निवासी एक महिला ने साप्ताहिक पैठ बाजार से अपना पर्स चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि पर्स में 25 हजार रूपये की नकदी सहित जरूरी कागजात थे।
पीड़िता ऐश्वर्या चौधरी पुत्री उदयवीर सिंह निवासी मोदीनगर रोड ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि वह रामलीला मैदान में लगने वाली साप्तििहक पैठ में सामान लेने गयी थी। इसी दौरान उनका पर्स चोरी हो गए।
पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड तथा 25 हजार रुपये की नकदी थी। जिन महिलाओं ने उनका पर्स चोरी किया है
उन्हें वह सामने आने पर पहचान लेगी। वे तीन महिलाएं थी जो पर्स लेकर भागी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
[banner id="981"]