अब योगी बाबा DSP बना देंगे… एशियन गेम्स में 2 पदक जीतने वाली पारुल बोलीं
Now Yogi Baba will make him DSP.. Parul, who won 2 medals in Asian Games, said
एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा है और यूपी की बेटियों ने एशियन गेम्स में नई ऊंचाई छुईं जिन बेटियों के खेलने पर कभी ऐतराज जताया जाता था
न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में एशियन गेम्स में दो पदक जीतने वाली पारुल चौधरी ने कहा कि रजत पदक लाकर मैं बहुत खुश थी लेकिन उत्साह अगले दिन दौड़ में गोल्ड लाने के लिए था मुझे रातभर नींद नहीं आई थी और अगले दिन सुबह पांच बजे नींद आई
पारुल आज तेरे पास चांस है अगर चूक गई तो डीएसपी बनने का सपना पूरा नहीं होगा मैंने अपनी पूरी जान लगा दी और गोल्ड मेडल जीत लिया
वहीं अन्नू एशियाड में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं. न्यूज 18 से अन्नू ने कहा कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ है
वहीं कांस्य पदक विजेता किरण बलियान ने कहा कि पता नहीं था मुझे कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ दिया उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्होंने इसे बहुत हल्के में लिया था लेकिन यह मेरे परिवार का सपना था जिसे मैंने पूरा किया
न्यूज 18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे पापा ने मुझे एथलीट बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया, जो अब रंग लाया है