स्विस बैंक ने भारतीयों के खातों, पहचान और अकाउंट बैलेंस की नई जानकारी शेयर की
Swiss bank shares new information about accounts, identity and account balance of Indians
स्विस बैंक ने भारत के साथ ऐनुअल ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इन्फॉर्मेशन यानी सालाना आधार पर सूचनाओं के आदान-प्रदान की व्यवस्था के तहत अकाउंट डिटेल्स का पांचवा सेट साझा यानी शेयर कर दिया है
स्विटजरलैंड ने 104 देशों के साथ लगभग 36 लाख वित्तीय खातों का विवरण शेयर कर दिया है जिसमें भारत का नाम भी शामिल है
जानें कब शेयर किया था स्विस बैंक ने ब्यौरा
इसके तहत किन भारतीयों ने अपना पैसा स्विस बैंक में रखा है और कहां-कहां से ये रकम आई है इसका ब्यौरा स्विस बैंक ने साझा किया स्विस अधिकारियों ने बताया
किन जानकारियों को किया गया है शेयर
स्विस बैंक के अधिकारियों ने बताया कि स्विट्जरलैंड और भारत के बीच इनफॉरमेशन का यह पांचवां सालाना एक्सचेंज है भारतीय अधिकारियों के साथ साझा किया गया नया विवरण सैकड़ों वित्तीय खातों से संबंधित है
इसमें नाम, पता, निवास का देश और टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर के साथ ही रिपोर्टिंग वित्तीय संस्थान, अकाउंट बैलेंस और कैपिटल इनकम से जुड़ी जानकारी शामिल हैं
रकम का डिटेल्ड खुलासा नहीं हुआ- जानें स्विस ऑफिसर्स ने क्या कारण बताया
अधिकारियों ने आदान-प्रदान के जरिये मिली जानकारी या किसी अन्य विवरण में शामिल रकम का खुलासा नहीं किया इन्फॉरमेशन एक्सचेंज के कॉन्फिडेंशियल होने और इससे जुड़े नियमों और आगे की जांच पर इसके निगेटिव असर का हवाला देते हुए स्विस ऑफिसर्स ने ऐसा करने से मना किया है