हापुड़ में छात्रा से गैंगरेप की वारदात
Gang rape incident with student in Hapur3
हापुड़ में 3 युवकों ने 11वीं की छात्रा से गैंगरेप किया। छात्रा अपने घर से 30 KM दूर मेरठ पढ़ने के लिए जा रही थी। इस दौरान पड़ोसी गांव का एक युवक भी उसी ऑटो में था।
छात्रा जब ऑटो से उतरकर स्कूल जाने लगी तो वह युवक भी उसके पीछे-पीछे आने लगा और उसे गन प्वाइंट पर ले लिया।
इसके बाद युवक के बाइक सवार 2 दोस्त भी आ गए और तीनों उसे जबरन एक होटल में ले गए। जहां तीनों ने बारी बारी से उसके साथ दरिंदगी की।
युवकों ने छात्रा को शनिवार सुबह असौड़ा पेंठ इलाके के किठौर रोड से अगवा किया। जबकि उसे नगर कोतवाली के मोदीनगर रोड के एक होटल में ले गए।
दोपहर में दरिंदगी के बाद छात्रा होटल के बाहर छोड़कर फरार हो गए। छात्रा जब घर पहुंची तो उसने अपने पिता को आपबीती बताई।
तमंचा सटाकर बोले- चुपचाप खड़ी रहो
स्कूल के करीब पहुंचते ही किठौर रोड पर मैं ऑटो से उतर गई और पैदल स्कूल जाने लगी। तभी आयुष मेरे पीछे आया और तमंचा सटाकर मुझसे चुपचाप खड़े रहने को कहा।
इसके बाद तीनों मुझे धमकाते हुए अंदर ले गए और मेरे साथ बारी-बारी से रेप किया।
“जान से मारने की दी धमकी”
पीड़िता को आरोपियों ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे होटल के बाहर छोड़कर फरार हो गए।
ASP बोले- एक आरोपी गिरफ्तार
ASP राजकुमार अग्रवाल ने बताया, “पीड़िता के पिता की तहरीर पर 3 आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आयुष नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।”
[banner id="981"]